वेलेंटाइन-डे पर बाजार गुलजार: एक गुलाब की कीमत 30 रु, कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड; होटलों में कैंडल नाइट डिनर का आयोजन


कोरबा ,वैलेंटाइन डे को लेकर शहर के बाजार गुलजार हैं। कपल्स इस दिन को सेलिब्रेट करने गिफ्ट खरीदने पहुंच रहे हैं। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा है। वहीं बाजार में एक गुलाब 30 रुपए से 40 रुपए तक बिक रहा है।
फूलों के बाजार में कई तरह के बुके तैयार किए गए हैं। साथ ही वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए लोग कस्टमाइज केक के ऑर्डर कर रहे हैं। बाजार में हार्ट शेप केक और मैसेज वाले केक भी पसंद किए जा रहा हैं। इसकी कीमत 250 रूपए से शुरू है।
0 फूलों के दाम बढ़े
वैलेंटाइन-डे पर जिले में गिफ्ट के साथ ही फूलों का भी क्रेज है। शहर की फुल दुकानों में बुके को लेकर लोगों के कई ऑर्डर आ चुके हैं। डिमांड बढ़ने से फुलों के दाम भी बढ़ गए हैं। आम दिनों में बिकने वाले एक गुलाब की कीमत 15 से 20 रूपए होती है लेकिन वेलेंटाइन-डे पर एक गुलाब 30 से 40 रुपए में बिक रहा है। वहीं बुके की कीमत 200 से शुरू होकर 2000 रुपए तक है। बाजार में रेड रोज के साथ पिंक, यलो, वाइट रंग के गुलाब की भी डिमांड है।
500 से लेकर 5000 तक के गिफ्ट
हर बार वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड, लाल रंग के टेडी बीयर और फोटो फ्रेम की डिमांड रहती है लेकिन इस बार गिफ्ट हैंपर और कस्टमाइज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा है। लोग अपने सम वन स्पेशल के लिए उनके नाम का गिफ्ट तैयार करवा रहे हैं।
साथ ही गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट के साथ टेडी बीयर, परफ्यूम, वॉलेट और अपने बजट के मुताबिक हैम्पर तैयार करवा रहे हैं। बाजार में 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक गिफ्ट हैम्पर तैयार किए जा रहे हैं।