कोरबा

स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आयोजन 17 फरवरी से, यूट्यूब से होगा सीधा प्रसारण, घर बैठे मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव क्रिकेट

प्रशासन, पुलिस समेत शासकीय विभागों एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीम ले रही हैं भाग

कोरबा, कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा के तत्वधान में स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आगाज 17 फरवरी से शहर के घंटाघर मैदान में होगा। प्रतियोगिता के लीग मैच में कलेक्टर-11, पुलिस-11, बालको-11, एनटीपीसी-11, मेयर-11, नगर पालिक निगम-11 समेत अन्य विभाग एवं औद्योगिक उपक्रमों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी के अलावा विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार केपीसी लाइव यूट्यूब के जरिए प्रतियोगिता में होने वाले प्रत्येक मैच के हर पल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसे कोई भी घर बैठे मोबाइल पर देख सकता है। इसके लिए दिए गए लिंक https://youtu.be/1k38-4HJzos?si=hCL1nK59BtUhdtQk पर क्लिक और सब्सक्राइब करना करना होगा।

उल्लेखनीय है कि अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 18 वर्षो से उक्त प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन घंटाघर मैदान में हो रहा है।आयोजन का यह 19वां वर्ष है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button