नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सपत्निक की विधि-विधान से पूजा-अर्चना

0 कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने दर्ज कराई अपनी गरिमामयी उपस्थिति

कोरबा,आस्था की पावन नगरी अयोध्या में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिला भी भक्ति रस से सराबोर हो राममय हो गया। कोरबा अंचल सहित जिले के सभी मंदिरों की साफ-सफाई कराते हुए आर्कषक रूप से लाइटिंग एवं विभिन्न रंगो के कपड़ो से सजाया गया है। भक्तो में अभूतपूर्व उल्लास व उमंग की लहर जिले में भी देखने को मिली।
इसी क्रम में कोरबा के डीडीएम विद्यालय के सामने नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में भी 21 जनवरी से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सपत्निक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भोग प्रसाद का वितरण किया। तत्पश्चात कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, उषा तिवारी, सपना चौहान, श्रीकांत बुधिया, जे.पी. अग्रवाल, रूपा मिश्रा, संतोष राठौर ने भी पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में नारियल का पेड़ लगाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि “श्रीराम ने अपने 14 साल की वनवास यात्रा के दौरान लगभग 10 साल छत्तीसगढ़ की धरती के विभिन्न स्थलों पर विश्राम किया था। छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में भगवान राम को गोद में लिए हुए माता कौशिल्या का मंदिर स्थापित है, जो पूरे देश भर मे माता कौशिल्या का इकलौता मंदिर है।”
पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भगवान राम को सुख के धाम और तीनों लोकों को शांति व ज्ञान देने वाला बताते हुए इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा कि “हम सबके लिए यह सौभाग्य रहा कि हम जहाँ भी रहे अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों के माध्यम से हम सब अयोध्या के श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े रहे। उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश के लिए सुख-शांति, समृद्धि व वैभव के लिए कामना की है।उपरोक्त समस्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी।