कोरबा
केवट निषाद भवन बुधवारी में किया गया सुंदर कांड व रामायण का आयोजन


कोरबा, अयोध्या में 22 जनवरी श्रीराम लला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिए केवट निषाद समाज जिला कोरबा की ओर से केवट निषाद समाज भवन बुधवारी बाजार में सुंदर कांड एवं रामायण का आयोजन किया गया। आयोजन में मानस मंडलियों के साथ केवट निषाद समाज के बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।
