कोरबा

काम के लिए निकला ठेका श्रमिक सड़क हादसे का हुआ शिकार


कोरबा , कटघोरा न्यायालय के समीप सीएसपीजीसीएल की शिफ्ट बस के चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बस के नीचे फंसकर बाइक काफी दूर घिसटते चली गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार विद्युत कर्मी बाल-बाल बचे। हादसे में घायल बाइक सवार को संजीवनी कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।
बताया जा रहा है कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बिंझरा में सीताराम पटेल (36) निवास करता है। वह बालको के किसी ठेका कंपनी में कार्यरत है। सीताराम प्रतिदिन की तरह सुबह भी काम पर जाने बाइक में सवार होकर घर से निकला था। वह छिर्रा के समीप कोर्ट के सामने पहुंचा था। इसी दौरान माचाडोली से विद्युत कर्मचारियों को लेकर लौट रही शिफ्ट बस के चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। बस की ठोकर लगते ही युवक बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। बाइक बस के नीचे फंसकर घिसटते हुए दूर चली गई। घटना के समय बस में करीब 25-30 विद्युत कर्मी सवार थे। उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस के अलावा 108 डॉयल कर दी।
कंट्रोल रूम से इवेंट मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस के ईएमटी आनंद कुमार पायलट श्रीपाल साहू के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल ठेका कर्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार जारी है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button