कोरबा

शिव महापुराण कथा महोत्सव में शामिल हुए विकास महतो, कहा धार्मिक आयोजन से नई ऊर्जा का संचार होता है

कोरबा, सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर जमनीपाली में स्थित सप्तदेव शिव मंदिर परिसर में 8 जनवरी से शिव महापुराण कथा महोत्सव का करा रहे हैं. रविवार 14 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास महतो भी शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंचे. उन्होंने घंटो तक कथा श्रवण किया और स्वामी जी से जिले व प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि पुण्य लाभ लिया. उन्होंने कहा कि ऐसे सत्संग धार्मिक आयोजन अनुष्ठान होते रहना चाहिए इससे मनुष्य में नई ऊर्जा का संचार होता है. इस विशेष अवसर पर श्री महतो के साथ समीर पांडे, पंकज प्रजापति, अनूप यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

शिव महापुराण कथा महोत्सव का समापन 16 जनवरी मंगलवार को हवन पूजन और विशाल भंडारा के साथ संपन्न होगा.

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button