कोरबा
जिले के अवैध चखना दुकानों में चला बुलडोजर

कोरबा , प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही शासन-प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, कुछ दिन पहले ही रायपुर के अवैध चखना दुकानों में कार्यवाही की गई और अब कोरबा शहर के दादर खुर्द क्षेत्र में संचालित शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त किया गया है। पुलिस की सुरक्षा में बुलडोजर के साथ यहां सरकारी अमला पहुंचा और चखना दुकानों को हटा दिया।
इस दौरान प्रभावितों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया।