भाजपा प्रत्याशी लखनलाल ने वार्ड 1 और वार्ड 12 में किया जनसंपर्क

कोरबा ,विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने कोरबा मंडल के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 रामसागरपारा व वार्ड क्रमांक 12 चिमनीभ_ा में जनसंपर्क किया। वार्डवासियों ने विभिन्न समस्याओं से श्री देवांगन को अवगत कराते हुए इसका समाधान के लिए पहल करने की बात कही। प्रत्याशी ने कहा कि एक बार मुझे सेवा का मौका दीजिए, सभी समस्याओं का समाधान होगा।
भाजपा प्रत्याशी श्री देवांगन ने वार्ड 1 रामसागरपारा में जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियों से कहा कि कांग्रेस के शासन काल में कोरबा के विकास रुक सा गया है। किसी भी क्षेत्र में कार्य नहीं हुए हैं। कोरबा के विधायक और नगर निगम के महापौर केवल भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं और लोगों की सुख-सुविधाओं व मूलभूत आवश्यकताओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। लोगों की समस्याओं को भूलकर अपनी सुख-सुविधाओं व ठेकेदारी चमकाने में विधायक और महापौर लगे रहे। रामसागरपारा वार्ड भी विकास से अछूता है और यहां के लोग अक्सर अपनी समस्याएं भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने रखते हैं।