लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीण व शहर के लोग परेशान, नहीं हो पा रहा है सुधार ,आए दिन ट्रिपिंग की समस्या

कोरबा, बिजली की आंख मिचौली से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हो गए हैं आए दिन ट्रिपिंग हो रही है जिसके चलते घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खराब हो रहे हैं विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है जिले में विगत साल भर से बिजली विभाग की लचर आपूर्ति व्यवस्था का शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल के लोग झेलने को मजबूर हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहाल है। जिसमें हर घंटे बिजली ट्रिप होने से लोगो के दिनचर्या में इसका सीधा असर पड़ रहा है, जबकि बारिश थमते ही गर्मी उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। शहरी क्षेत्रों के लोग वैकल्पिक व्यवस्था तो ग्रामीण 90 के दशक वाले हालात चिमनी के सहारे दिन-रात गुजारने को मज़बूर हैं।
बीते लगभग 7 दिन पहले मौसम विभाग के चेतावनी के बाद लगातार बारिश गरज-चमक के साथ हो रही थी, उक्त स्थिति के बाद बिजली व्यवस्था और बेहाल हो गयी। लोग गर्मी से परेशान हैं। डेंगू के कहर के बीच रात में आपूर्ति बाधित रहने से रात को मच्छर के आतंक से लोगो को जूझना पड़ रहा है।