सुविधा – बंद व खराब स्ट्रीट लाइट को सुधारने का कार्य जारी ,रहागीरों को मिलेगी सुविधा, सड़क हादसों में आएगी कमी




कोरबा शहर के मुख्य मार्ग एवं गली मोहल्ले में लगे स्ट्रीट लाइट पिछले कई दिनों से खराब व बंद पड़े हुए थे नगर पालिक निगम द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए सड़कों पर लगे खराब स्ट्रीट लाइट को सुधार कार्य कराया जा रहा हैं सुधार कार्य हो जाने से रहागीरों को काफी सुविधा मिलेगी वहीं सड़क हादसों के आंकड़ों में भी कमी देखने को मिलेगी त्योहार के पहले लोगों को अंधेरे की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए नगर पालिक निगम ने बंद पड़े स्ट्रीट लाइट व खराब लाइट को बदलकर सुधार करने का कार्य शुरू किया है। कर्मचारी शहर के प्रमुख मार्ग सहित वार्डों में सुधार कार्य कर रहे हैं। तीन दिन में शहर की स्ट्रीट लाइट्स से अन्य जंपर को सुधारने का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे लोगों को मार्ग में चलने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी
शहर के बुधवारी मार्ग आईटीआई कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर, बुधवारी, बुधवारी बाईपास सहित सहित कॉलोनियों में लगी स्ट्रीट लाइट के बल्ब खराब होने से अंधेरा पसरा रहता था। रात को अंधेरा होने से हादसा होने सहित चोरियों की घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए नगर पालिक निगम ने स्ट्रीट लाइट का सुधार कार्य शुरू किया है। बायपास मार्ग के साथ अन्य प्रमुख वार्ड क्षेत्र में बंद पड़ी एलईडी बल्ब को बदला जा रहा है। वहीं स्ट्रीट लाइट की वायरों में लगी जंग सहित अन्य सुधार कार्य किया जा रहा है। आज बुधवारी रोड के कई हिस्सों में सुधार कार्य कर एलईडी बल्बों को सुधारा गया। ताकी लोगों को रात में अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े। वहीं वार्डों में लगे बिजली के पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट को सुधारने का कार्य किया जा रहा है।