कोरबा

अधिवक्ता संघ कलमबंद हड़ताल पर ,किया पुतला दहन, देखें वीडियो

कोरबा,  प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और मृत्यु दावा राशि में बढ़ोत्तरी के वादों को पूरा नहीं करने पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के न्यायालयों और कार्यालयों में अधिवक्ताओं  ने काम नहीं किया । जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधीश सहित सभी सिविल न्यायालय, व्यवहार न्यायालय, फैमिली कोर्ट, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोग आदि को सूचना देकर अवगत करा दिया  था 

जिले के लगभग हजारों अधिवक्ताओ ने   एक दिन के लिए अपना कलमबंद कर हड़ताल पर रहें। सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में आज कोई अधिवक्ताओं ने काम नहीं किया और विरोध प्रकट करते हुए पुतला दहन  किया गया 


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button