कोरबा
वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती में ब्लॉक स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन



0 सामुदायिक भवन प्रांगण में किया गया आयोजन
कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती के सामुदायिक भवन में कुश्ती बालक बालिका का ब्लॉक स्तरीय सालेय खेलकूद का आयोजन किया गया था जिनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरकोमा निर्मला स्कूल एवं PWD रामपुर कोरबा के पहलवानों ने भाग लिया शानदार प्रदर्शन करते हुए विजई हुए

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पालूराम साहू ,वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा और कोरकोमा से खगेश केवट मैनेजर उमेश कुमार कोच सी के पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ विजई हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी