कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव आज

0 किसान सभा ने भू विस्थापित के साथ बैठक कर बनाई रणनीति
कोरबा ,छत्तीसगढ़ किसान सभा ने आज कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव और खदान को बंद करने की घोषणा की हैl कोल इंडिया के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर किसान सभा ने रोजगार,बसावट,जमीन वापसी सहित 7 मांगो के निराकरण की मांग की थी,किसान सभा ने कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुंडा दीपका खदान में केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन का दौरा कहां थाl छत्तीसगढ़ किसान सभा ने नरईबोध गोलिकांड की 26वीं बरसी एव कोल इंडिया के रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ 11अगस्त को कुसमुंडा और 17 को गेवरा में खदान कार्यालय बंद का आह्वाहन किसान सभा ने किया था l आज 11 अगस्त तक कोई भी मांग पूरी न होने के कारण किसान सभा ने भू विस्थापित के साथ बैठक कर आयोजन किया है जिसमें 40 गांव के लोग भी शामिल होंगे l