कोरबा

बालकोनगर में गुंजेगी भक्ति की बयार, परसाभाठा में 26 नवंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन

कोरबा,बालकोनगर में परसाभाठा वार्ड क्रमांक 45 के गली नंबर-3 (चंद्रा मोहल्ला) स्थित दुर्गा पंडाल में नव दुर्गा महिला समिति द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2025 से दिनांक 04 दिसंबर 2025 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ आयोजित है। सरसिवां (सारंगढ़) की कथावाचिका भागवत मानस ब्यास देवी तन्नु पाठक जी द्वारा 9 दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक अपने श्रीमुख से कथा का वाचन किया जाएगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के मुख्य संरक्षक तुलसी टीवीएस एजेंसी के संचालक केेदारनाथ अग्रवाल, संरक्षक पार्षद बद्री किरण व वरिष्ठ कार्यकर्ता एफडी मानिकपुरी है। मुख्य यजमान डॉ. एमएल चंद्रा व राजेश्वरी चंद्रा है। आयोजक नव दुर्गा महिला समिति ने पावन कथा आयोजन में सभी जिला वासियों से सपरिवार पधारकर भगवतकथामृत का पान करके अपने मानव जीवन को कृतार्थ करने एवं आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button