कोरबा

किसान समस्या निवारण शिविर आयोजित

कोरबा , किसान समस्या निवारण शिविर करतला के छातापाठ प्रांगण ठाकुर देव स्थल में विधायक फूलसिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वर्तमान में किसानों का धान बिक्री हेतु कृषि रकबा कम कर दिया गया है या तो शून्य कर दिया गया है। किसान चिंतित हैं कि वे अपनी धान सोसायटी में कैसे बेच पाएंगे।
इस विषय पर विधायक ने करतला व कोरबा तहसील के प्रभावित किसानों के समस्या का निराकरण के लिए दोनों तहसील के तहसीलदारों को समस्या सुनकर निराकरण करने निर्देशित किया। शिविर स्थल में करतला तहसील के नायब तहसीलदार देवेंद्र भगत और भैंसमा तहसील के नायब तहसीलदार श्री साहू उपस्थित थे। तत्पश्चात करतला तहसील के प्रस्तावित कोलफील्ड्स मदवानी ब्लाक, कलगामार ब्लाक व करतला ब्लाक के नीलामी पर विधायक व उपस्थित जन समूह ने नाराजगी व्यक्त की और विधायक, जनप्रतिनिधियों व उपस्थित जन समूह ने एकमत में नीलामी रद्द करने उपस्थित तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध व्यक्त किया।
शिविर स्थल में ज्वलंतशील विषय जंगली हाथी के उत्पात पर भी उपस्थित जन समूह ने चिंता व्यक्त की। सभी सदस्यों ने एक सुर में मांग करी कि फसल नुकसान होने पर 80,000 रूपए प्रति एकड़ मुआवजा, जनहानि होने पर आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने राज्यपाल को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर मांग रखा गया।
इस अवसर पर विधायक फूलसिंह राठिया, मुकेश राठिया, सरपंच कोटमेर, नुकेश राठिया सरपंच कलगामार, दीनानाथ राठिया सरपंच घिनारा, देवेंद्र राठिया सरपंच प्रतिनिधि, करतला, पुष्पेंद्र राठिया सरपंच प्रतिनिधि चोरभऋी, दुलार सिंह राठिया करतला क्र.01, घनश्याम राठिया, चोरभऋी क्र.02 रामायण राठिया, दौलतराम राठिया, जोतराम राठिया, मोहित राम राठिया, त्रिवेणी राठिया, संतोषी राठिया, डॉ. कुमार राठिया, मालिक राम राठिया पूर्व सरपंच चाँपा, यशोदाभजन सिंह राठिया, पूर्व सरपंच कलगामार, डिगम्बर सिंह राठिया,जवाहर राठिया,विश्वनाथ पटेल, तोपेश्वर राठिया, संतोषी बाई चौहान, देव प्रसाद राठिया, सुदर्शन राठिया, कपूर राठिया, आशीष, जगमाल, नागेश्वर, बालमुकुंद, अंखाराम, शंकर, शिवकुमार, दिलीप, दीपक राठिया, श्यामदास, शुक्ला दास महंत, ज्ञानसिंह कंवर, दिलेश कुमार, दिलेश्वर यादव, मोहन राठिया, भरोस राठिया, विजय श्रीवास, जितेन्द्र कुमार ईश्वर राठिया बंशीलाल, भोजराम, ममता प्रसाद, चमार राय, संतराम, पर्वत राठिया, गोपाल राजेश, चंद्रभान, गौतम, दीनदयाल, नीरजा बाई, तुलसी बाई, दमयंती, दुर्गा, जानकी, रमशिला, सनकुंवर, सम्पति, सावित्री, हीरामती, परमेश्वरी, रामसिंह, संतोष, देवभजन, भूषण, निरंजन, मनहरण?दास, सुनीता चौहान, कौशिल्या बाई, लक्ष्मी बाई. सनिरो, दूधोबाई राठिया, गोपाल सिंह, सालिकराम, बेलाल राठिया, तिलकराम, गुलाबसिंह, गोविंद राठिया, फूलसिंह राठिया, सत्यम राठिया, खगेश, चंद्रा,कमल, दुग्देव गनपत,गणेश,घुराऊरा,सत्तेसिंह, धनरास, पूरन, महादेव, नत्थूसिंह, ललित, कांति, सुशीला, चंद्रिका, भारती, सिरमोती,सरबती, घसियाराम, आधिराम, अर्जुन, फिरतूराम, बाबूलाल, भारत, सहित बड़ी संख्या में मद्?वानी, कलगामार तराईमार, कछार, चोरभट्टी, चाँपा करतला, गेरांव, कोटमेर, टिमनभौना, कलगामार, कोई, एवं आसपास के अनेक ग्राम के मातृशक्ति सहित अन्य उपस्थित थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button