जर्जर सड़क को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 9 नवंबर रविवार को धरना प्रदर्शन आयोजित

कोरबा ,जिले के सड़को की हालत अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है, खासकर गोपालपुर से कटघोरा, गौ-माता चौक से उरगा के मध्य सड़को की हालत बेहद खराब हैं। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सड़कों की जर्जर स्थिति एवं बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही समस्याओं के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा, शहर द्वारा आमजन को साथ लेकर धरना/प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
जिसके अंतर्गत 9 नवंबर 2025 रविवार को प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 1.00 तक मुख्य मार्ग गौ-माता चौक ईमलीडुग्गु, सीतामणी कोरबा में आयोजित किया जा रहा हैं। कोरबा जिलाध्यक्ष नाथूलाल यादव ने सूचना जारी कर सभी से धरने में शामिल होने अपील की है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, एवं अन्य विभागों/प्रकोष्ठों पदाधिकारी एवं सदस्य सहित वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमेन एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है।






