कोरबाछत्तीसगढ़

रेल हादसे में 9 मौतों की पुष्टि,कई घायल, मुआवजा राशि की घोषणा

बिलासपुर/कोरबा,बिलासपुर में मंगलवार शाम हुए गेवरा रोड मेमू लोकल और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर के बाद अब राहत, मुआवजा और जांच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। रेल प्रशासन ने हादसे में प्रभावित यात्रियों के लिए अनुग्रह राशि (Ex-gratia) की घोषणा कर दी है। इस घटना में 9 मौत हुई है। जबकि कई लोग घायल हैं। अभी मृतकों के नाम-पता सामने नहीं लाए गए हैं।
मुआवजा राशि की घोषणा कर दी गई है।
हादसे में प्रभावित लोगों के लिए रेलवे ने निम्न वित्तीय सहायता जारी की है।
👉🏻श्रेणी अनुग्रह राशि
मृतकों के परिजनों को ₹10,00,000
गंभीर रूप से घायल ₹5,00,000
सामान्य रूप से घायल ₹1,00,000
👉🏻राहत और बचाव कार्य तेज, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
दुर्घटना के तुरंत बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को हर संभव सहायता, संवाद और समन्वय प्रदान किया जा रहा है।
👉🏻CRS करेगा जांच: कारणों का होगा खुलासा
इस हादसे की विस्तृत और स्वतंत्र जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) द्वारा कराई जाएगी।
👉🏻जांच में यह स्पष्ट होने की उम्मीद है कि हादसा—
तकनीकी त्रुटि,
मानव गलती, या
सिग्नलिंग सिस्टम की खामी
में से किस कारण हुआ।
👉🏻यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
परिजन और यात्री निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330, चांपा – 8085956528, रायगढ़ – 9752485600, पेंड्रा रोड – 8294730162, कोरबा – 7869953330, उसलापुर – 7777857338
👉🏻 हादसे का रूट पर असर: कई ट्रेनें रोकी गईं
बिलासपुर में हुए हादसे के चलते कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार—
दुरंतो एक्सप्रेस और हीराकुंड एक्सप्रेस को रायगढ़ में रोका गया
कोतरलिया में साउथ बिहार एक्सप्रेस खड़ी है। इसके अलावा अप और डाउन रूट पर चल रही कई ट्रेनों को नियंत्रित किया गया है, जिन्हें सुरक्षित स्थिति बनने के बाद आगे भेजा जा रहा है।
👉🏻हादसे का संक्षिप्त तकनीकी अपडेट
घटना सोमवार शाम लगभग 16 बजे
स्थान: GTW – BSP सेक्शन, क्वाड्रपल लाइन, इलेक्ट्रिफाइड ऑटोमैटिक सेक्शन
हादसा: 68733 (गेवरा रोड–बिलासपुर) मेमु लोकल का मालगाड़ी से टकराव
ARME (एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट) बिलासपुर से 16:30 बजे रवाना

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button