मशहूर फिल्म हास्य अभिनेता असरानी जी को एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि

0 फिल्म अभिनेता असरानी जी का जीवन सादगी से भरा रहा – लायन अग्रवाल जी
कोरबा, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को फिल्म जगत के मशहूर हास्य अभिनेता श्री असरानी जी के आकस्मिक निधन की खबर से जहाॅ पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा रहा वहीं ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में भी शोक व्याप्त हो गया।
विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ.राजकुमार अग्रवाल जी ने फिल्म अभिनेता श्री असरानी जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुये बताया कि 19 अप्रैल 2025 को श्री असरानी जी स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चो को शुभकामनाए देने नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल विद्यालय पहुॅचे थे। जहाॅ पर उन्होंने सभी बच्चो, अभिभावको एवं गणमान्य नागरिको को शुभकामना देते हुये महिलाओ एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लायन सदस्यो व गणमान्य नागरिको का सम्मान भी किया। सिनेमा परदे पर वे जिस प्रकार अपना किरदार निभाते आये है उसी प्रकार वास्तविक जीवन में भी वे सरल, सादगी से भरे एवं हंसमुख स्वभाव के रहे है। स्थापना दिवस पर उन्होने बच्चो को हंसाते हंसाते कई शिक्षाप्रद बातें सिखाई जिनसे बच्चो का विकास हो सके। श्री असरानी जी ने स्कूल का भ्रमण करते हुये कहा था कि यह स्कूल स्व.नितेश कुमार अग्रवाल की स्मृति में संचालित किया जा रहा है जिससे मैं बहुत ही प्रभावित हूॅ। शिक्षा से बड़ा कोई दान या धर्म नही होता आज इस ग्रामीण अंचल में संचालित स्कूल निश्चित ही कई किर्तीमान रचेगा। उनके इन बातों से स्कूल परिवार को काफी सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई।
स्व.श्री असरानी जी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शोक व्यक्त किया गया।






