कोरबा

एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद बोनस का भुगतान

कोरबा ,कोरबा-पश्चिम के गेवरा क्षेत्र में एक निजी कंपनी के ठेका मजदूरों ने बोनस न मिलने के विरोध में हड़ताल शुरू की थी। उन्होंने एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र के कार्यालय पर धरना देकर और काम पूरी तरह बंद करके मजदूरों ने अपना विरोध दर्ज किया। उनका स्पष्ट संदेश था जब तक बोनस का भुगतान नहीं होगा, तब तक काम नहीं चलेगा।
प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष बोनस के साथ-साथ ठेका मजदूरों के हक अधिकारों की रक्षा के लिए है। संगठन ने एसईसीएल प्रबंधन और निजी कंपनी पर दबाव बनाने की चेतावनी दी थी।
गेवरा क्षेत्र, जो एशिया का सबसे बड़ा ओपन कास्ट कोयला खदान परिसर है, में सेलो के निर्माण कार्य में 200 से ज्यादा मजदूर कार्यरत हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया था कि फेस्टिवल सीजन और दिवाली के बावजूद कंपनी ने बोनस वितरण में देरी की, जो उनकी साल भर की मेहनत का हिस्सा है। हड़ताल से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ, जिससे एसईसीएल को आर्थिक नुकसान का खतरा था।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button