स्व.नितेश कुमार अग्रवाल की पुण्यतिथि में निःशुल्क दंत एवं नेत्र जाॅंच शिविर का आयोजन


कोरबा, दिनांक 17 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति के स्वर्गवासी डायरेक्टर स्व.नितेश कुमार अग्रवाल जी के पुण्यतिथि पर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बच्चो एवं ग्रामवासियों के लिए निःशुल्क दंत एवं नेत्र जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ.विकेश मित्तल (दंत रोग विशेषज्ञ-मित्तल डेंटल केयर कोरबा) एवं डाॅ.इंद्रासन चंदन (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहित अन्य टेक्नीशियन उपस्थित थे।
सर्वप्रथम क्लब सदस्यो, विद्यालय के शिक्षको बच्चो एवं चिकित्सको ने स्व.नितेश कुमार अग्रवाल जी के फोटो में माल्यार्पण कर दीपप्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.आर.रात्रे के द्वारा स्व.नितेश अग्रवाल जी के जीवन से संबंधित कुछ यादगार पलों एवं प्रेरणाप्रद विषयों की जानकारी दी।
श्रद्धांजलि उपरांत निःशुल्क दंत एवं नेत्र जाॅंच शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें चिकित्सको एवं उनकी टीम के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चो एवं उपस्थित ग्रामवासियों के दाॅंत एवं नेत्र की जाॅंच की गई। जाॅंच के दौरान बच्चो को चिकित्सको द्वारा दाॅंत एवं आँख से संबंधित हो रही बिमारियो के रोकथाम एवं उपचार की जानकारी देते हुये आवश्यक दवाईयाॅं दी गई।
उक्त शिविर में लगभग 437 लोग लाभान्वित हुये। क्लब अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना ने बताया कि स्व.नितेश कुमार अग्रवाल जी ने अपने जीवनकाल मे कई स्वास्थ्य शिविर व सामाजिक सेवा कार्यो का आयोजन किया हैं इसीलिए उनकी स्मृति में उनके पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय प्रबंधन एवं क्लब द्वारा किया जाता है।
अंत मे निःशुल्क दंत एवं नेत्र जाॅंच शिविर में अपनी सेवाएं देने आए सभी चिकित्सकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। उक्त शिविर मे क्लब मार्गदर्शक एवं विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डा.राजकुमार अग्रवाल, क्लब सचिव लायन दर्शन अग्रवाल, लायन सुभाषचंद अनंत, लायन मनोज गुप्ता, लायन नूतन राजवाड़े, लायन पार्वती दास सहित अन्य लायन सदस्य भी उपस्थित थे।






