कोरबा

रंगीन लाइटो के लड़ी और गुब्बारों  से सजाया गया सर्वमंगला चौकी, देखिए वीडियो

कोरबा, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस को और यादगार बनाने के लिए सर्वमंगला चौकी प्रभारी द्वारा विशेष इंतेजाम किए गए हैं पूरे जिले में सर्वमंगला चौकी का नजारा अलग से दिखाई देता है खासकर कुछ विशेष त्यौहार हो या फिर कोई विशेष अभियान हो सर्वमंगला चौकी प्रभारी द्वारा त्यौहार या अभियान को यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाता है पिछले दिनों रक्षाबंधन पर्व पर भी सर्वमंगला पुलिस द्वारा राहगीरों को लाल गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया था

  सर्वमंगला पुलिस द्वारा भी इस पर्व को यादगार बनाने के लिए कई दिनों से कड़ी मशक्कत किया जा रहा है देर शाम सर्वमंगला पुलिस चौकी को रंगीन झालर लाइट और गुब्बारों से सजाया गया है जो रहागीरों के लिए एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बन गया है आने जाने वाले लोग सेल्फी लेने के लिए भी चौकी पहुंच रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button