वाहनों में तोड़फोड़ से लोग परेशान





कोरबा ,आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के ढेलवाडीह क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने आतंक मचाकर रखा है, जिसकी वजह से लोग भयभीत और परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह कॉलोनी व आसपास क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्व सक्रिय होकर उत्पात और आतंक मचा रहे हैं, जहां कॉलोनी में घरों के सामने खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं क्षेत्र में वाहनों को तेज रफ्तार में चलाया जाता है, मॉडिफाई सायलेंसर लगाकर पटाखा फोड़ने की तरह आवाज निकाली जाती है। मादक पदार्थो का सेवन कर नशे में बेवजह लोगों से मारपीट और लूटपाट भी की जाती है। इस वजह से क्षेत्र में रहने वाले परेशान हैं। खासकर ढेलवाडीह कॉलोनी में लोग असामाजिक तत्वों से भयभीत है। कॉलोनीवासियों ने एसईसीएल से कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस से क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने मांग की है।