मीना बाजार मेले में झूले का सेफ्टी बोल्ट खुला, 30 फीट ऊपर लटकी युवती, बाल-बाल बची

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में जय स्तंभ चौक के पास रामलीला मैदान में चल रहे यश एम्यूजमेंट पार्क के मीना बाजार मेले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मेले में लगे आकाश झूले का सेफ्टी बोल्ट खुलने से एक युवती करीब 30 फीट की ऊंचाई पर हवा में लटक गई।
घटना के दौरान झूला तेजी से घूम रहा था, तभी अचानक सेफ्टी बोल्ट खुल गया और बैलेंस बिगड़ने से युवती झूले के बकेट से बाहर की ओर फेंकी गई। युवती ने तत्परता दिखाते हुए बकेट के किनारे पर निकले रॉड को मजबूती से पकड़ लिया, जिससे वह जमीन पर गिरने से बच गई। ऑपरेटर ने तुरंत झूले को रोककर धीरे-धीरे नीचे किया। मेले के स्टाफ और अन्य लोगों ने युवती का हाथ पकड़कर उसे सुरक्षित उतारा।
इस हादसे ने वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की, और जब उसे सुरक्षित उतारा गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो मेले में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करता है।
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेले में लगे सभी झूलों और उपकरणों के सुरक्षा मानकों की जांच करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है। यह घटना मेले के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।