भाई-बहन का प्रेम का पर्व रक्षाबंधन जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया धूमधाम से


कोरबा,शनिवार को भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में धूम-धाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न इलाको में पूरा दिन उत्सव सा माहौल रहा। सुबह-सुबह ही भाईयों ने स्नान-ध्यान कर रक्षा बंधन की तैयारी की वहीं बहनो ने राखी बांधने के लिए तिलक, रोड़ी, राखी के साथ-साथ भाई की पसंद वाली मिठाईयों से थाली सजाया। रक्षा बंधन के अवसर पर उपवास रखते हुए बहनों ने भाई को राखी बांधी। राखी बांधने से पूर्व बहनों ने भाईयों की तिलक उतारी उसके बाद राखी बांधकर मुंह मिठा कराया। इस अवसर पर भाईयों ने बहन की रक्षा के लिए रक्षा संकल्प लिया।

0 दिन भर राखी के लिए निकले भाई बहन
जिले व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भाईयो ने दिन भर घुम-घुम कर राखी बंधवाया। वहीं कई बहनों ने भाइयो के घर जाकर राखी बांधी और रक्षा संकल्प लिया। दिन भर रक्षा बंधन की धूम रही। बच्चे हो या बड़े सभी में राखी का उल्लास देखा गया। रक्षा बंधन को देखते हुए सुबह से ही बाईक, कार, ऑटो रिक्शा, और बसो की आवाजाही अन्य दिनो की अपेक्षा काफी बढ़ी हुई थी।
