कोरबा

साडा कॉलोनी जमनी पाली में मनाया गया सावन उत्सव

कोरबा,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी साडा कॉलोनी जमनीपाली के नवचेतना महिला समिति द्वारा अग्र मंगल भवन, साडा कॉलोनी जमनीपाली में सावन उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । महिला समिति के सभी सदस्यों ने इस मनभावन उत्सव में बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं खुशियों के पल बटोरे, फोटो खिंचवाएं, झुला झुले। सावन उत्सव के इस खास पल को और भी मनोरंजक बनाने के लिए अनेंको मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर अनेंकों स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने लुप्त उठाया । कार्यक्रम संध्या 4 बजे से देर रात तक चलता रहा है । कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी जोन तैयार किया गया था, जिसका भी आयोजकों ने आनंद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा अग्रवाल, अहूति भास्कर, डॉ.रितेश, सारिका सिंह, कविता यादव, निशा साहू, निर्मला देवी, राधा थापा, जानकी साहू, अनिता तनवर, नेहा राय, सिमरन राय, रूबी सिंह, सोनिया देवी, अनिता देवी, मीना भट्टाचार्य, उषा देवी, रूकमणी देवी, नीलम सिंह, नीलम रघुवंशी आदि का योगदान सराहनीय रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन आंचल अग्रवाल ने किया ।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button