कोरबा
दोस्तों के साथ घूमने गया युवक की लगभग 24 घंटे बाद मिली लाश

0 नदी का एकाएक जल स्तर बढ़ाने के कारण युवक पानी में बह गया था
कोरबा , जिले की सीमा क्षेत्र में सोन नदी में जलस्तर बढ़ने से बहकर लापता हुए युवक की लगभग 24 घंटे बाद लाश मिली। कोरबा-चांपा मार्ग के उरगा थाना अंतर्गत जिले की अंतिम सीमा पर स्थित ग्राम सुखरीखुर्द निवासी राजेश मन्नेवार (32) पिता नेतराम मन्नेवार गुरुवार की शाम सोन नदी में बहकर लापता हो गया था। घटना से पहले वह दोस्तों के साथ घूमते हुए सोन नदी के किनारे पहुंचा था, जहां एकाएक जलस्तर बढ़ने से वह बह गया था। घटना की सूचना मिलने पर उरगा पुलिस पहुंची थी।
पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से घटनास्थल से लेकर आगे की ओर खोजबीन की। इस बीच शाम को घटनास्थल से एक किमी दूर जांजगीर-चांपा जिले में आने वाले ग्राम केनाभाठा के पास लापता राजेश मन्नेवार की लाश मिली।