कोरबा

कुआंभट्ठा देसी शराब दुकान के सामने बीच सड़क पर शराबी शराब का कर रहे सेवन, महिलाओं का आना-जाना हुआ मुश्किल, देखिए वीडियो

0 पुलिस शराबियों पर नहीं कर रही है कार्रवाई, कार्यालय में काम करने वाले युवती व महिलाएं हो रहे परेशान
0 आए दिन हो रही है घटनाएं पुलिस बड़ी घटना कर रही इंतजार

कोरबा, मानिकपुर चौकी क्षेत्र में संचालित कुआं भट्ठा देसी शराब दुकान के बाहर इन दिनों शराबियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा हैं शराबी देसी शराब दुकान से शराब लेकर बीच सड़क पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं और मार्ग से गुजरने वाली महिलाएं को अश्लील इशारा करते हुए छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं आए दिन हो रही घटनाएं के बाद भी पुलिस इन शराबियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसका फायदा शराबियों द्वारा उठाया जा रहा हैं शराब भट्टी के सामने कई कार्यालय संचालित है जिसमें युवक युवती व महिलाएं काम करती हैं कार्यालय में काम करने वाले युवक युवती का आना जाना इसी मार्ग से होता है शराबियों के बीच सड़क पर बैठे रहने से कर्मचारियों के मन में भय की स्थिति बना रहता है कब कोई बड़ी घटना घट जाए इसका पता नहीं लेकिन पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से शराबियों के हौसले बुलंद होते नजर देखा जा सकता है इसी तरह शहर और आसपास सार्वजनिक स्थालों पर शराबखोरी करने वाले शराबियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। युवा पीढ़ी दिन ब दिन नशे गिरफ्त में आ रहे हैं। शहर की गलियों, मुहल्लों सहित अनेक दुकानों पर खुलेआम शराबखोरी हो रही है और तो और सार्वजनिक स्थानों पर शराबी बैठकर शराबखोरी करते हैं और राहगीरों को गाली-गलौच करते हुए देखे जाते है। इन्हें किसी का भय नहीं है। शहर के प्रमुख स्थानों में शाम ढ़लते ही कई स्थानों पर शराबी जाम से जाम टकराते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीरों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। कुआंभट्ठा के आसपास की कुछ दुकानों, टूटे-फूटे टपरों और कार्यालयों के आस-पास नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है। अभद्र भाषा और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले इन बेवड़ों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद हैं।

0 नाबालिगों को परोस रहे शराब की बोतलें
सरकार द्वारा शराब विक्रय के लिए कई मापदंड तय किए गए हैं लेकिन शराब की दुकानों व खुले में बेची जा रही अवैध शराब के विक्रताओं द्वारा कम उम्र के बच्चों को शराब विक्रय में कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। नाबालिगों को शराब की बोतलें बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। जिससे उनका जीवन अधंकार में डूबता जा रहा है। धूम्रपान के साथ साथ कच्ची उम्र के बच्चों को शराब का खुले में सेवन करते आसानी से देखा जा सकता है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button