कोरबा

बांकीमोंगरा क्षेत्र में मिली युवक की लाश,पुलिस जांच में जुटी

कोरबा , कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन के पास मैदान के किनारे एक युवक की लाश मिली है। शव कि शिनाख्ती अश्वनी पाठक दर्री स्थित धनुहारपारा निवासी के रूप में की गयी हैं। रक्त रंजित लाश मिलने की खबर आम होते ही यहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
सूचना उपरांत मौके पर बांकीमोंगरा पुलिस पहुंच चुकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड को घटना स्थल पर तलब किया गया है। औंधे मुंह पड़े उक्त युवक का शरीर रक्त से सना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button