लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के शपथ ग्रहण समारोह में सदस्यो द्वारा वृक्षारोपण



0 सेवा का अद्वितीय उदाहरण लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल -लायन पुसरी
कोरबा,लायनिज्म सत्र 2025-26 हेतु लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाने के लिए 1 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ फुड प्रोडक्ट सुतर्रा कटघोरा परिसर में एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्य आतिथ्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एमजेएफ लायन पवन मलिक (द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) गेस्ट आॅफ आनर, एमजेएफ लायन रंजना क्षेत्रपाल (पूर्व प्रान्तपाल) प्रमुख वक्ता एवं लायन अजय धनोदिया (डिस्ट्रिक्ट पी.आर.ओ.) बतौर शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित थे। वही एमजेएफ लायन मोहन सिंह छाबड़ा जी एवं एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल एवं अध्यक्षता एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल रहे।
सर्वप्रथम शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियो ने लायंस क्लब के संस्थापक लायन मेल्विन जोन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल ने सभा प्रारंभ की घोषणा करते हुये अपने उद्बोधन में सत्र भर लायन सदस्यो से प्राप्त सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल जी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व की भांति इस सत्र भी लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यो एवं स्थायी परियोजनाओ का संचालन किया जायेगा। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को साथ लेकर मानव सेवा करना है। तत्पश्चात् शपथ अधिकारी लायन अजय धनोदिया द्वारा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियो को विधिवत् शपथ कराते हुये नयी टीम को बेहतर से बेहतर सेवा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। शपथ पश्चात् सत्र 2025-26 हेतु नियुक्त क्लब अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना द्वारा पूर्व क्लब टीम एवं वरिष्ठ लायन सदस्यो को आभार व्यक्त करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि इस सत्र को और भी स्वर्णिम बनाने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेगा। साथ ही लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के परम्परानुसार इस सत्र में भी तीन नयी स्थायी सेवा परियोजना के संचालन जिसमें एम्बूलेंस की सुविधा, माॅ मड़वारानी में शीतल पेय जल की स्थापना एवं ग्राम खरहरकुड़ा हेतु पुल निर्माण शुभारंभ किया जायेगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन पश्चात् विशेष अतिथि एमजेएफ लायन मोहन सिंह छाबड़ा जी एवं एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल जी द्वारा नयी टीम को बधाई देते हुये सेवा कार्यो की उचित प्रारूप मेें रिर्पोटिंग करने की बात कही। प्रमुख वक्ता एमजेएफ रंजना क्षेत्रपाल जी ने अपने उद्बोधन में नयी कार्यकारिणी को शुभकामनाए प्रेषित करते हुये लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल को सेवा कार्यो के लिए कई विकल्पो की जानकारी दी। साथ ही गेस्ट आफ आनर एमजेएफ लायन पवन मलिक जी ने अपने उद्बोधन में लायनवाद से संबधित जानकारी देते हुये क्लब मार्गदर्शक पीएमजेएफ लायन डाॅ.राजकुमार अग्रवाल एवं क्लब अध्यक्ष लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना एवं अन्य पदाधिकारियो को बधाईयाॅं प्रेषित की। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी जी ने लायनवाद के कई विशेष पहलूओ पर प्रकाश डालते हुये नयी टीम का उत्साहवर्धन करते हुये मार्गदर्शित किया।
उद्बोधन पश्चात् लायन सदस्यो एवं अतिथियो द्वारा क्लब मार्गदर्शक पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल जी के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर बधाईयां दी। साथ ही परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 1050 पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट की गई एवं लायन मनोज गुप्ता के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लायन प्रेमलता अग्रवाल , लायन आशीष अग्रवाल सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।