कोरबा
सोसायटी से राशन चोरी होने की शिकायत थाने में कराई दर्ज

कोरबा, कोरबा-पश्चिम में ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के उचित मूल्य की दुकान का खाद्यान्न सामुदायिक भवन से चोरी होने की बांकीमोंगरा थाना में शिकायत की गई है। सरपंच व सचिव ने शिकायत पत्र में कहा है कि चाकाबुड़ा मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न का भंडारण किया था। चोरों ने ताला तोड़कर 16 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल चना, 1.50 क्विंटल शक्कर की चोरी कर ली है। मंदिर का ताला भी चोरों ने तोड़ा है। मामले में चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने मांग की है।






