राईस मिलर की मनमानी: पानी निकासी रोकी, स्कूल में भरा पानी, देखिए वीडियो




0.1 घंटे की बारिश में ए हाल, बरसात में हो सकता है भयावह संकट
0. लिखित शिकायत होने के बाद भी नहीं हो रही है कार्रवाई
कोरबा/मड़वारानी, गरीब ग्रामीण बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मड़वारानी के पास स्थित खरहरकुड़ा में सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है। विगत 8 साल से यहां सैकड़ों बच्चे अपना भविष्य गढ़ रहे हैं,लेकिन विद्यालय परिसर से लगे प्रतिबंधित 100 मीटर के दायरे में एक राईस मीलर ने मनमानी एवं तानाशाही की हद कर दी। यहां सैकड़ों टन राखड़ को अवैध ढंग से पहले डंप किया, जिसके कारण पानी निकासी अवरूद्ध हो गई और स्कूल से लगी पहाड़ी से एक घंटे की बारिश में ही तेज रफ्तार से पानी स्कूल परिसर में जा घुसा।
1 घंटे की बारिश ने विद्यालय परिसर का यह हाल कर दिया, बारिश के दिनों में विद्यालय डूब जाने की आशंका बलवती हो गई है।
पर्यावरण विभाग से दो बार हो चुकी है शिकायत
नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी श्री पांडेय सहित कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी। कलेक्टर के निर्देश पर पर्यावरण विभाग ने राईस मीलर को मोहलत देने के बाद उसका काम पूरा हो जाने के बाद राखड़ डंप बंद कराया, लेकिन राईस मिलर की मनमानी चरम सीमा पर है। राखड़ डंप के कारण वह रास्ता बंद हो गया, जो पानी निकासी के लिए विद्यालय के डायरेक्टर लायन राजकुमार अग्रवाल ने लाखों रूपए खर्च कर बनवाया था। राईस मिलर ने पानी निकासी का रास्ता राखड़ से पाट दिया, जिसके कारण पानी सीधा स्कूल परिसर में घूस गया। कुछ दिन बाद विद्यालय प्रारंभ हो जाएगा, ऐसे में बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।