कोरबा

पोषण अभियान के तहत बच्चों की ऊँचाई व वजन का हुआ सत्यापन

कोरबा, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत सेक्टर डूमरडीह परियोजना कोरबा ग्रामीण में 1000 दिवस थीम के आधार पर जानकारी प्रदान की गई। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। सी सेम मॉड्यूल के बच्चों का ऊँचाई व वजन की भी सत्यापन किया गया। कार्यक्रम में नकटीखार पंचायत के सरपंच, सेक्टर पर्यवेक्षक, गर्भवती, शिशुवती, किशोरी समूह की महिलाएं,ग्रामवासी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button