कोरबा

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के जन्मदिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन..

कोरबा,उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के जन्मदिवस के पावन अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल शनिवार को सर्वमंगला मंदिर परिसर में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया है। यह धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक संपन्न होगा। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा आगंतुकों के लिए भोजन एवं प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। इस आयोजन का उद्देश्य जनसेवा, धार्मिक भावना का प्रसार तथा सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे समय पर पहुंचकर इस पुनीत अवसर की शोभा बढ़ाएं एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button