कोरबा

चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है – पुजारी नमन पांडेय

0 मां सर्वमंगला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, दीप और झालर से जगमग हो रहा है मंदिर परिसर

कोरबा, शक्ति की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्र के छठे दिन यानी आज ( गुरुवार) मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा हो रही है. मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से देवी की आराधना करता है उसकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. सर्वमंगला मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय ने बताया कि मां कात्यायनी सिंह पर आरूढ़ है और हाथ में कमल का पुष्प व त्रिशूल धारण करती हैं. देवी के इस स्वरूप की षोडशोपचार विधि से पूजा करने से भक्तों को सुफल की प्राप्ति होती हैचैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है जगत जननी मां आदि शक्ति की उपासना से कोरबा जिला ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आत्मविभोर होकर असीम ऊर्जा को प्राप्त कर रहा है।
आदि शक्ति मां जगत जननी मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में 10 हजार से अधिक ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित हो रहे हैं। ज्योति कलशों के दिव्य पूंज से पूरे क्षेत्र में असीम ऊर्जा का संचार हो रहा है और सत्व का प्रकाश फैल रहा है। पूरा परिसर मां के जयकारों से गूंज रहा है और चारों तरफ मां के सजे दरबार से भव्यता दिख रही है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं और उनके आशीर्वाद से पूरा परिसर सत्व के तेज प्रकाश से असीम ऊर्जा का संचार हो रहा है और श्रद्धालु आत्म विभोर हो रहे हैं।

मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडे
पंडित विष्णु कांत मिश्र

0 मिलता मनपसंद जीवनसाथी : सिंचाई कॉलोनी रामपुर बस्ती निवासी पंडित विष्णु कांत मिश्र बताते हैं कि यदि कुंवारी कन्या मां कात्यायनी की पूजा आराधना पूरे विधि विधान से करें उसके विवाह में आ रही सभी रूकावटें दूर हो जाती हैं. साथ ही कन्या का शीघ्र विवाह होता है और उसे मनवांछित जीवन साथी की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा में तगर के पुष्प अर्पण करने का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि वैसे तो देवी को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय हैं. अगर देवी को आज के दिन तगर के पुष्प चढ़ाए जाए तो वो विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं.

0 मां कात्यायनी की पूजा करने से दूर होती हैं अड़चन : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं. कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है. वहीं, मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है. साथ ही शत्रुओं का भय भी समाप्त हो जाता है

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button