होली पर्व को सर्वमंगला पुलिस ने बनाया यादगार वृद्धजनों के साथ मनाई होली की खुशी, देखिए वीडियो


0 वृद्धl आश्रम में गुलाब के पंखुड़ियां फूल से खेला गया होली
कोरबा, रंगों का त्यौहार होली आपसी भाईचारा को बढ़ाने वाला पर्व है, होली का पर्व अगर आप किसी बुजुर्गों के साथ मनाए जो अपनो से दूर रह कर अपने जीवन के अंतिम बसंत वृद्धा आश्रम में बिता रहे हो

तो भला उन बुजुर्गों की खुशियों का अंदाज़ा लगा सकते है, कोरबा की सर्वमंगला पुलिस स्टाफ़ चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ होली की खुशी प्रशांति वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ गुलाब के पंखुड़ियां फूल और मिठाई खिला कर तिलक लगा कर आशीर्वाद लिया,

कार्यक्रम के अंत में सर्वमंगला पुलिस के सभी स्टाफ और वृद्धि जन एक साथ भाईचारा का संदेश देते हुए भोजन ग्रहण किया हर वर्ष सर्वमंगला पुलिस होली पर्व हो या दीपावली पर्व हो या फिर कोई अन्य प्रयोग हो सभी को एक नया अंदाज में मनाने का प्रयास किया जाता रहा है चौकी प्रभारी द्वारा लगातार अपने स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है जितना भी तारीफ किया जाए वह भी कम नजर आ रहा है