कोरबा
बुजुर्ग महिला घर से लापता




कोरबा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 37 में रहने वाली धनमत बाई बरेट आज दोपहर से घर से लापता है परिजन आसपास के क्षेत्र में खोजबीन कर रहे हैं लेकिन किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं होने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दी है जानकारी के अनुसार धनमत बाई आज दोपहर लगभग 3:00 बजे टहलने के लिए घर से निकली थी उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी देर शाम तक परिजन धनमत बाई इंतजार करते रहे लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने पर परिजनों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी है परिजनों ने बताया कि धनमत बाई का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इस वजह से वह कहीं भी चली जाती है परिजनों ने आग्रह किया है कि जिस भी किसी व्यक्ति को यह बुजुर्ग महिला दिखे मोबाइल नंबर 8305582341 संपर्क कर जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है