पीडब्ल्यूडी स्कूल का टूटा ताला, चोरों ने कई समान को किया बर्बाद

0 प्राचार्य ने नहीं दिखाई गंभीरता, सीसीटीवी कैमरा केवल रह गया दिखाने के लिए
कोरबा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी स्कूल को चोरों ने अपना निशाना बनाया हैं चोरों ने स्कूल का ताला छोड़कर कुछ समान को बर्बाद कर लिया वही कुछ समान को लेकर मौके से फरार हो गए स्कूल में चोरी होना आम बात है इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुका है पुलिस चोरों को पकड़ने में नकाम साबित तो हुई रही है साथ ही प्रचार्य द्वारा भी इस मामले को लेकर गंभीर से नहीं दिखाने से चोरों का हौसला कहीं न कहीं बढ़ता नजर आ रहा घटना की पूरी जानकारी पूर्व पार्षद के भाई ने जानकारी देते हुए बताया l पूर्व पार्षद के कार्यकाल में स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था यदि सीसीटीवी कैमरा का जांच करते तो कहीं ना कहीं चोरों के हरकत कैमरा में कैद जरूर हो जाता l
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 37 रामपुर बस्ती अंतर्गत पीडब्ल्यूडी स्कूल में चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया चोरों ने स्कूल के कई समान को बर्बाद कर कीमती सामान को लेकर मौके से फरार हो गए घटना के संबंध में स्कूल के प्राचार्य मानसा लहरें से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन प्राचार्य ने फोन उठाना उचित नहीं समझा कई बार फोन करने के बाद भी किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई इसे साफ पता चलता है कि स्कूल प्रबंधन चोरी की घटना को लेकर कितना गंभीर है खास बात यह है चोरी होने के बाद भी स्कूल के अध्यक्ष को भी घटना के बारे में जानकारी नहीं है यह समझ के परे है