कोरबा
33 केवी लाइन को ट्रक ने ठोका, घंटो रही विद्युत बाधित , लापरवाह चालक पर क्या होगी कार्रवाई

0 राताखार बायपास मार्ग की घटना
कोरबा, राताखार बायपास मार्ग में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है आज तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राताखार मार्ग में 33 केवी लाइन के खंभे को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन विद्युत खंभा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
मंगलवार की सुबह राताखार मार्ग में पर लगे बिजली के खंबे से ट्रक टकराया गया। टक्कर से बिजली का खंबा एक तरफ झुक गया। इससे 11 केवी और 33 केवी के तार टूट गया। इससे कई घंटो तक बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही। इस मार्ग में लोगों का आना-जाना काम रहता है इसलिए बड़ा हादसा टल गया। देखना यह है विद्युत विभाग लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है यह तो समय बताएगा समाचार लिखे जाने तक विद्युत लाइन को नहीं सुधारा गया था






