2024 में लगाए गए समस्या निवारण शिविर के आवेदनों का नहीं हुआ समाधान तो अब क्या होगा सुशासन तिहार में : कृपाराम साहू

0 समाधान शिविर पर गरजे नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, महापौर अधिकारियों की खोली पोल
कोरबा,कोरबा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार और समाधान शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बालको नगर निगम सहित पूरे जिले में लोग पानी के बूंद बूंद के लिए परेशान है,दिन में 10 बार बिजली कट रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त ias ट्रेनिंग के लिए 18 दिनों से बाहर है ऐसे में किसी भी फाइल पर साइन नहीं हो रहा है और ठेकेदार परेशान है यहां तक की पार्षदों को भी वेतन नहीं मिला है,
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार ने 2024 मैं भी जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया था उस दौरान लोगों से लिए गए आवेदनों का निराकरण आज तक नहीं हो सका है,
वर्तमान में सुशासन तिहार चला रही है राज्य सरकार लेकिन कोई भी बड़ी मांग को नगर निगम के अधिकारी निराकरण नहीं कर पा रहे हैं, राशन कार्ड,लाइट, गली से कचरा उठाने जैसे सामान्य शिकायतें सुशासन तिहार के तहत सुलझाई जा रही है और अधिकारी अपने पीठ थपथपा रहे हैं,
पट्टा वितरण पर नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान विधायक और श्रम मंत्री पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र पर सभी पात्र लोगों को पट्टा देने की बात कही थी लेकिन आज तक किसी को पट्टा नहीं दिया गया है,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं,
नेता प्रतिपक्ष ने 67 नई शराब दुकान खोलने पर भी राज्य सरकार पर जमकर बरसे, सुशासन तिहार के नाम पर लोगों को लाइन में लगा कर रखने पर उन्होंने कहा कि आवेदन लेकर तत्काल समाधान करने से ही इस सुशासन तिहार का महत्व होता, यह सुशासन तिहार और समाधान शिविर केवल भाजपा सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया जा रहा है,