10 से 15 अगस्त तक चौपाटी पर विशेष ऑफर

0 चटपटा खाने के शौकीन उठाएं ऑफर का लाभ
0 घर की किलो वाली बिरयानी ऐसा कि चाटते रह जाएंगे उंगलियां
कोरबा , शहर में पहली बार 10 से 15 अगस्त तक निहारिका स्थित घंटाघर चौपाटी पर विशेष ऑफर लगने जा रहे हैं चटपटा खाने के शौकीन के लिए इरफान खान की पूरी टीम 10 से 15 अगस्त तक चौपाटी पर घर की किलो वाली बिरयानी ग्राहकों को परोसेंगे इस 15 अगस्त पर भारत को स्वतंत्र हुए 76 साल हो जाएंगे। इस खास दिन पर कुछ लोग फिल्म देखने के लिए जाते हैं, तो कुछ घूमने के लिए निकल जाते हैं, तो कुछ आसपास के रेस्टोरेंट में चटपटा खाने के लिए निकल पड़ते हैं। अगर इस दिन आपका भी प्लान कुछ टेस्टी खाने का है, तो इस बार जरूर घंटाघर स्थित चौपाटी पर किलो वाली बिरयानी खाने के लिए जाए क्योंकि 10 से 15 अगस्त तक घर की किलो वाली बिरयानी मात्र 170 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दिया जा रहा है किलो वाली बिरयानी को दो वर्ष पूरा हो गया है और तब से लेकर अब तक इनके लजीज खानों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई है। फूड घर की किलो वाली बिरयान को भी एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। तो चलिए फिर घर की किलो वाली बिरयानी के बारे में जानिए और निकल पड़िए इनके खानों का मजा लेने।

घर की बिरयानी किलो वाली – का धमाकेदार ऑफर
मात्र
170 में 1kg बिरयानी।( 6 pic) 10 August se 15 august tak घंटाघर चौपाटी में नोट- 2kg पर बिरयानी घर पहुँच सेवा 8770936079