होली के रंग में डूबे बस्तीवासी, फाग गीत गाकर बांधा समा, जमकर थिरके ग्रामीण


कोरबा / बांकीमोंगरा,जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया। शहरी क्षेत्र में डीजे की धुन पर लोग थिरकते रहे तो ग्रामीण अंचल और ग्रामीण परिवेश में ढले निगम क्षेत्र के वार्डों में फाग गीत गाकर होली का पर्व मनाया। वैशाली नगर, बरमपुर, खम्हरिया, पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा के भैरोताल, गजरा, सुराकछार बस्ती व आसपास के ग्रामीण अंचल में भी होली के रंग में बस्तीवासी डूबे रहे। फाग गीत गाकर समा बांधा। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते बस्तीवासी फाग गीतों पर जमकर थिरके। चलो बिरज में खेलें गुलौवा आज, राधे बिन होली न होए समेत अन्य फाग गीतों पर मांदर व नगाड़ा की धुन पर लोग थिरकने पर मजबूर हुए। बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी ने फाग गीत के आयोजन में भाग लेकर होली का पर्व धूमधाम से मनाया। सभी ने मिलकर होली का पर्व मनाया और आपस में होली की खुशियां बांटी। होली के रंग में लोग रंगे नजर आए।






