होलिका दहन 13 को बाजार हुआ गुलजार जगह-जगह लगे स्टाल



कोरबा, रंगों का त्योहार होली का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार भी पूरी तरह से गुलजार होता जा रहा है. बाजार में खरीदारों की भीड़ भी लगने लगी है. खासकर कपड़ों तथा रंग-गुलाल की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. कपड़ों की दुकान में भी ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए तरह-तरह के कपड़े उपलब्ध हैं. बाजार में रेडिमेड कपड़ों की भरमार है. चाहे कुर्ता हो या अन्य वस्त्र, रेडिमेड में हर कुछ उपलब्ध है. होली को लेकर परंपरागत रंग और गुलाल के साथ रंग खेलने के आधुनिक खिलौनों ने बाजार में अपनी पैठ बना ली है. रंग खेलने के लिए आधुनिक हथियारों के नमूने वाली पिचकारियां बाजार में हैं. रंग-बिरंगी टोपियां और क्रिकेट खिलाड़ी के बालों की नकल करतीं टोपियों ने इस बार बाजार में खूब जगह ली है. कारोबारी भी ग्राहकों की भीड़ से गदगद दिख रहे हैं.
उन्हें अच्छे कारोबार की उम्मीद है. दुकानदारों ने बताया कि लोग त्यौहार के साथ स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हैं. इसके चलते होली पर हर्बल रंग और गुलाल की भारी मांग है. बाजार में फैंसी पिचकारियों की मांग है. इसकी कीमत भी आम पिचकारियों से कई गुना अधिक है. डोरेमान, किंडरवर्ल्ड, मिकी माउस पिचकारी उपलब्ध है. यह बच्चों को खूब भा रही है. साथ ही प्रेशर गन, पीठ पर रंग भरा बैग रखकर पाइप के सहारे गन से रंगों की बौछार करने वाली पिचकारी भी बाजार में है. राकेट लांचर वाली पिचकारी, स्पाइडर मैन, बॉर्बी डॉल, जेनचेन आदि कार्टन चरित्रों के नाम भी पिचकारी भी बाजार में है. वहीं होली पर पहनने के लिए राक्षस, खोपड़ी से लेकर कई प्रकार के मुखौटे मिल रहे हैं. इसके अलावा मैजिक बैलून भी बाजार में मिल रहे हैं.