हर्ष इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर हर्ष पालीवाल अनिल और रेखा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज


0 ग्वालियर पुलिस कर रही पूछताछ , 70 – 80 लाख रुपए का धोखाधड़ी का मामला
0 ग्वालियर पुलिस खोजते हुए कोरबा पहुंची कोरबा से हुआ गिरफ्तार
कोरबा,मामला सिविल लाइन थाना रामपुर का है निहारिका महाराणा प्रताप नगर विस्तार कॉलोनी में रहने वाले हर्ष इंडस्ट्रीज प्रोपराइटर हर्ष पालीवाल एवं उनके पिता अनिल पालीवाल एवं उनकी माता रेखा पालीवाल को धोखाधड़ी अपराध आईपीसी 420 , 409 धारा के मामले में ग्वालियर पुलिस द्वारा तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ग्वालियर ले गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 70 – 80 लाख का धोखाधड़ी का मामला इन पर अपराध दर्ज है उसी के सिलसिले में ग्वालियर पुलिस द्वारा उन्हें खोजते हुए कोरबा पहुंची थी।
ग्वालियर पुलिस द्वारा कल रवि वार दोपहर 12:00 बजे हर्ष पालीवाल, अनिल पालीवाल रेखा पालीवाल तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ग्वालियर ले गई है।
आज तीनों आरोपियों को न्यायालय सीजेएम ग्वालियर में प्रस्तुत किया गया, न्यायालय ने आईपीसी धारा 420, 409 अपराध तहत जेल भेजने का आदेश दिया।