कोरबा

स्थानीय विधायक एवं मंत्री लखनलाल देवांगन के निवास स्थान कोहड़िया में बलवा,दशहरा देखने गए लोगों से मारपीट, महिला भी घायल,जुर्म दर्ज, देखिए वीडियो

कोरबा, स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास स्थान कोहड़िया में कल जमकर बलवा हुआ बलवा उस समय हुआ जब ग्राम कोहड़िया में आयोजित दशहरा देखने आये एक परिवार के लोगों के साथ स्थानीय युवकों ने मारपीट कर बलवा को अंजाम दिया। एक पक्ष ने अपनी लिखित शिकायत चौकी में दिया है। पुलिस ने fir दर्ज कर लिया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोहड़िया में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया हर वर्ष यहां मारपीट की घटना भी होती है इसके बाद भी यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाता है आखिर इस मारपीट के पीछे कौन है यह जांच का विषय है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल पिता प्रभुदयाल पटेल 28 वर्ष निवासी बरमपुर ने दी गई लिखित शिकायत में बताया कि दिनांक 27/10/24 को वह अपने परिवार के साथ ग्राम कोहड़िया के दशहरा देखने रात्रि 9 बजे गया था। साथ में भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा. सत्यम पटेल और मौसी इतवारिन बाई एवं अमित पटेल, गोयंत पटेल, विनय यादव आदि लोग साथ में थे। रात्रि करीब 12:30 बजे कुछ लड़के सत्यम पटेल को पीछे से मारपीट किये तब सत्यम उसे फोन करके बताया कि कुछ लड़के मुझे मार रहे हैं, तब वह ओम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, मनीष, इतवारिन बाई,अमित, गोयंत, विनय आदि लोग गये। वहीं पर, ग्राम कोहड़िया के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन, और उनके अन्य पांच-छह लड़के लोग मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहनने वाला चुड़ा, डण्डा, करछुल, चाबी छल्ला नुकीला और हाथ-मुक्के से मारपीट किये।
प्रार्थी के सिर में,हाथ में, छाती में चोट लगा, सत्यम के सिर एवं हाथ में, चन्द्रप्रकाश पटेल के सिर एवं चेहरे में, मनीष विश्वकर्मा के सिर में और इतवारिन पटेल के सिर में चोट लगा है। घटना के समय ओम प्रकाश पटेल, अमित, गोयंत, विनय आदि लोग बीच बचाव किये हैं।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button