स्कूल में छात्र से मारपीट, शरीर पर निशान, की गई शिकायत



कोरबा, शहर के दर्री रोड में संचालित श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र के साथ यहां की शिक्षिका द्वारा बेरहमी से मारपीट करने के मामले में शिकायत प्रशासन से हुई है। पुरानी बस्ती निवासी रामचंद्र श्रीवास ने शिकायत में बताया कि उसके पुत्र से शिक्षिका द्वारा कॉपी मांगी गई।

अंग्रेजी की कॉपी नहीं मिलने से नाराज होकर अभद्र भाषा का उपयोग कर लकड़ी के डंडे से लगातार मारा गया। पैर पर लगातार डंडा मारने से निशान पड़ गया है। पीठ और कंधे पर भी डंडे से मारा गया, इसके बाद टीसी निकालने की धमकी देते हुए दूसरे कक्षा में अन्य विद्यार्थियों के बीच लगभग पूरे कक्षा के दौरान खड़ा किया गया। शिक्षिका के इस कृत्य से छात्र डरा -सहमा है। रामचंद्र ने कहा है कि यदि उसके पुत्र के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है, शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ होता है तो उसके लिए शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा। शिक्षिका के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की मांग छात्र के पिता ने किया है।