स्कूटी में सौ पाव देसी- विदेशी शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ाया-आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

कोरबा, जिले के कटघोरा तहसील स्थित दुकान में तैनात एक निजी कंपनी का सुरक्षा गार्ड के द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में शराब खपाये जाने का खुलासा तब हुआ, जब आबकारी की संयुक्त टीम ने स्कूटी को रोककर उसकी तलाशी ली। सुरक्षा गार्ड से 75 पाव देशी व 15 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जबकि दो महिला भी 40 लीटर महुआ शराब सहित टीम के हत्थे चढ़ी हैं। मामले में आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।
आबकारी की संयुक्त टीम कटघोरा क्षेत्र के कसनियां के समीप संदिग्धों पर नजर रखी हुई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर मौके पर पहुंचा। टीम ने संदेह होने पर स्कूटी को रोक कर तलाशी ली। टीम को जांच में 75 देशी के अलावा 15 पाव विदेशी शराब मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि स्कूटी सवार ग्राम कसनियां का रहने वाला हैं, जो निजी सुरक्षा कंपनी में कार्यरत है। उसकी तैनाती कटघोरा स्थित शराब दुकान में है। इसी तरह मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने जवाली में दबिश देते हुए दो महिलाओ से कुल 40 लीटर महुआ शराब बरामद की है। मामले में सुरक्षा कर्मी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कराया गया है।