सूरज हथठेल की मौत के बाद परिजनों ने लगाया दीपिका और सिविल लाइन पुलिस पर गंभीर आरोप, सीबीआई जांच की मांग, देखिए वीडियो

सूरज के भाई मीडिया से बात करते हुए
कोरबा,मोस्ट वांटेड सूरज हथठेल की संदिग्ध मौत हो गई है। फरार चल रहे आरोपी की मौत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर ..? मार्क लग गया है। सूरज हथठेल की मौत के बाद परिजनों ने दीपिका पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है सूरज के भाई ने बताया कि लगातार दीपिका पुलिस द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था दीपिका पुलिस सूरज के भाई के काम को भी बंद करl दिया था ऐसा भी उसने कहा और आए दिन घर के सदस्यों को सिविल लाइन थाना पुलिस के द्वारा सूरज को पकड़वाने की बात कहते हुए थाने में बैठा देते थे पुलिस द्वारा लगातार घर के सदस्यों को परेशान किया जाता था ऐसा सूरज के भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया सूरज के भाई ने सीबीआई जांच की मांग की है सूरज के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज के पैर में गोली के निशान है
बता दें कि 28 जून को गड़कलेवा में हुए मारपीट के मुख्य आरोपी सूरज हथठेल की आज संदिग्ध मौत हो है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपी सूरज से बीती रात दर्री पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। अब रात में ऐसा क्या हुआ की उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई? उसके बाद उसे सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने सुबह 5:00 बजे सूरज को अस्पताल में दाखिल कराया और वहां से पुलिसकर्मी चले गए। जहां उसकी मौत हुई या पहले से हो गई थी। इसकी पुष्टि नही हुई है। हालाकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।उसकी संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने दर्री थाना के एक सब इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल सहित एक नगर सैनिक को निलंबित कर दिया है






