कोरबा

सीएसईबी पावर प्लांट का फिर टूटा राखड़ पाइप

0 नहर के रास्ते बहकर हसदेव नदी मे समाई भारी मात्रा में राख ही राख
कोरबा, जिले के कोरबा-पश्चिम में स्थित सीएसईबी पावर प्लांट का राखड़ पाइप दो जगह से टूट गया, पाइप लाइन टूटने से राखड किसी झरने की तरह तेज बहाव के साथ सीएसईबी के रिटर्न केनाल में मिलकर हसदेव नदी मे समा गया।
आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की सीएसईबी के सिविल प्रबंधन की अनदेखी की वजह से जीवन दायिनी हसदेव नदी का स्वच्छ जल दूषित हो रहा है, इसी रिटर्न केनाल के पानी को डांडपारा के वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट मे प्युरिफाइ कर स्वच्छ जल छुरी के निवासियों को प्रदाय किया जाता है। राखड इर्द-गिर्द बिखरे होने से आसपास का इलाका प्रदूषित हो रहा है। जिससे यहाँ निवासरत लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
सीएसईबी की 840 मेगावाट से उत्सर्जित होने वाली राख नवागांव कला झाबु स्थित राखड़ डैम तक पहुंचाने पाइप लाइन बिछाई गई है, यह पाइप लाइन रिटर्न केनाल से गुजरी है, देखरेख के अभाव मे इस लाइन मे आये दिन पाइप टूटने की घटना घटती रहती है, जिससे राख भारी मात्रा मे नदी मे समाकर स्वच्छ पानी को जहरीला कर रहा है। पाइप टूटने से राख आसपास जमा हो जाता है, जिसकी सफाई भी नही कराई जाती, सुखने के बाद यही राख हवा मे उडकर लोगों की सांसों मे समाकर उन्हे बीमार बना रहा हैं।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button