छत्तीसगढ़

सिर्फ सत्ता नहीं, भाईचारा के लिए जीतें चुनाव – बघेल

रायपुर,कांग्रेस के संकल्प शिविर की शुरुआत रायपुर पश्चिम और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को हुई। संकल्प शिविर में टिकट के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिविर में पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा चल रही है।
कांग्रेस की विचारधारा लोगों को जोड़ने, भाईचारे को बढ़ाने की है, जबकि दूसरी तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं। प्रदेश में हमें सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर सरकार बनी। अबकी बार 75 पार का लक्ष्य है।
कांग्रेस ने संकल्प शिविर की शुरुआत कांग्रेस विधायकों वाली सीट से किया। दोनों सीट पर एक दर्जन से ज्यादा दावेदारों ने दमदारी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर पश्चिम में शंख बजाकर शिविर की शुरूआत की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बूथ कार्यकर्ताओं को सीएम बघेल ने बताया कि ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जिसके लिए सरकार ने योजनाएं नहीं बनाई।
एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि हर वर्ग के साथ हर घर के लिए सरकार की योजनाएं हैं और उसका लाभ भी लोग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में शंकराचार्य से लेकर बाबा गुरु घासीदास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button