कोरबा
सिंचाई कॉलोनी रामपुर दुर्गा पंडाल में 26 जनवरी को होगा 51 हजार पार्थिक शिवलिंग का पूजन निर्माण व रुद्राभिषेक : पंडित विष्णु कान्त मिश्र


0 कार्यक्रम के बारे महाराज द्वारा दी गई जानकारी
कोरबा, जिले पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 51000 पार्थिक शिवलिंग का निर्माण पुजन रुद्राभिषेक किया जा रहा है जला अभिषेक दुग्ध , तेल, मधूरस से अभिषेक गन्ना रस से अभिषेक होगा साथ ही 2100 महाम्रुत्युन्जय मन्त्र द्वारा हवन का भी कार्यक्रम होगा आचार्य यू पी से आयेंगे यह जानकारी पंडित विष्णु कान्त मिश्र ने दी है जिन्होने पिछले वर्ष 21000 पार्थिक शिवलिंग पुजन का कार्यक्रम घण्टाघर ओपन थियेटर मैदान में संपन्न कराया था इस वर्ष सिंचाई कॉलोनी रामपुर दुर्गा पंडाल में यह आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 26 जनवरी को मूर्ति निर्माण और 27 जनवरी को महा रुद्राभिषेक किया जाएगा साथ ही सभी वेदियों की पूजन होगा कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा